100 motivational quotes in hindi

100 Motivational quotes for students in hindi

100 Motivational quotes for students in hindi

Hello everyone स्वागत है,आप सभी का  फिर से हमारी साइट आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम आपको 100 motivational quotes for students in hindi के बारे|

दोस्तों यह मोटिवेशनल कोट्स बहुत रिसर्च के बाद तैयार किया गया है, आपको बता दू की यह विचार महान लेखक,महान मोटिवेशनल स्पीकर, महान व्यक्तियों के और मेरे खुद के विचार है जो आपको जीवन में और inspire करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है|

डिअर students , our लाइफ में मोटिवेशन का होना बहुत जरुरी है, वही 100 motivational quotes for students in hindi जो आपको लक्ष्य तक् पहुंचने में मदद करेंगे|

World में ऐसा कोई काम नहीं है, जो आप नहीं कर सकते है| आप वह हर काम कर  सकते है जो कोई इंसान कर रहा है|

Motivational quotes hindi महान लोगो के 50 प्रेणादायक विचार 

Motivational poem in hindi प्रेरणादायक कविताए 

Motivational quotes in hindi प्रेरणादायक विचार| 

100 Motivational quotes for students in hindi

” यदि आप परीक्षा में फ़ैल हो गये हो तो टेंशन मत लो ,क्यों की दुनिया के 80% अरब पति लोगो के पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं है” 

” सफलता किसी भी डिग्री की मोहताज नहि होती है”

” दुनिया में कोई काम आसान या मुश्किल नहीं होता है,

Motivational quotes in hindi

किसी एक काम एक्सपर्ट ही दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि

” सफल लोग बहाने नहीं बनाते है,

जिम्मेदारी को समझते है”

” स्वम् पर विश्वास होना, सफलता का पहला कदम है”

” आपका आप पर भरोसा होना चाहिए,

दुनिया की कोई ताकत आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती है”

” अगर आपके मन में कुछ कर गुजरने की आग है,

तो निकल पडीय रास्ता अपने आप निकल जाएगी”

अटूट विशवास और उत्साह के साथ मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है’

Motivational quotes in hindi

” सफलता का एक ही मूल मन्त्र है, अपने लक्ष्य पर फोकस करो”

इच्छाय बुरी चीज नहीं लेकिन बार बार  इच्छाय बदलते रहना बुरी चीज है”

” दुसरो की गलतियों से सीखना चाहिए”

” गलती करना कोई पाप नहीं है, लेकिन एक ही गलती को बार बार दोहराना सबसे बड़ा पाप”

Inspiring quotes in hindi

” सपना वह नहीं होता है जो नींद में आते है,

सपने वह होते है जो नींद ही नहीं आने देते है”

यदि आपके सपने बड़े है, तो रिस्क भी बड़ी ही लेनी पड़ेगी?

” दुसरो की सेवा करते हुए यदि दिल में खुसी हो, तो वही असली सेवा है बाकी सब दिखावा है”

” इस प्रकर्ति में न सजा है, न पुरूस्कार बस परिणाम है”

सोचना है तो बड़ा सोचिए, करना है तो बड़ा कीजिए,

    एक बार पूरी ताकत तो लगाइये,रो-रोकर जीना भी कोई जीना है”

” Do not focus on multiple things, Focus on the main thing”

” बड़ी सोच, बड़े  सपने, और बड़ा लक्ष्य सफलता की पहली सीडी है”

” If you have too many priorities, It means you have no priority”

” अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है तो ठीक है, लेकिन सोशल मीडिया आपका इस्तेमाल कर रहा है तो गलत है”

” उठो, जागो,बड़ो,और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाय”

” पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,  और फिर वो करो जो तुम्हे करना है”

” उस इंसान से मजबूत और कोई नहीं जो एक बार बुरी तरह से निचे गिरा हो, और वो अपने करियर  शुरुवात शुरू से करता है”

” You can not change what has already happened, so do not waste your time thinking about it. move on, let go and get over it.”

” सफलता कभी भी पक्की नहीं होती और असफलता कभी  अंतिम नहीं होती, इस लिए अपनी कोशिश को तब तक जारी रखे जब तक आपकी जीत इ इतिहास न बन जाय”

” जब तक  आपका सामना आपकी सबसे बड़ी कमजोरी से नहीं हो जाता, तब तक आपको अपनी सबसे बड़ी ताकत के बारे पता नहीं चलता”

” वक्त सभी को मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दुबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए”

Motivational quotes in Hindi

” कभी कभी लंगड़े घोड़े पर भी दाव लगाना ज्यादा सही होता है, क्यों की दर्द जब जूनून बन जाय तब मंजिल बहुत नजदीक लगने लगती है”

” दुनिया की हर समस्या आपकी हिम्मत के आगे घुटने तक देती है”

inspiring quotes for students

” लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर आप कुछ नहीं कर रहे है, तो आप जीवन की पहली परीक्षा हार गए”

” जहा तक रास्ता दिख रहा है, वहा तक चलिए आगे का रास्ता वहा पहुंचने के बाद दिखने लगेगा”


” दुनिया के सबसे ज्यादा सपने एक बात ने तोड़े है, ” लोग क्या कहेंगे”

motivational quotes

” जब ठोकरे खा कर भी न गिरो, तो समझ लेना की दुआओ ने थाम रखा है”

” आप चाहकर भी अपने प्रति लोगो की धारणा को नहीं बदल सकते है, इस लिए सकून से होनी जिंदगी जिय और खुस रहे”

” खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वह दुखी ही रहते है”

” कौन क्या कर रहा है,कैसे कर रहे है,क्यों कर रहा है,इन  जितनी दूर रहेंगे , उतना ही खुश रहेंगे”

”  अगर आप डर के पार निकल जाते है, तो आपके सामने जो इकलौती चीज बचेगी, वह है आपका उज्जवल भविष्य”

 “दूसरे लोग सिर्फ परिस्थितिया पैदा कर सकते है, कुछ बोल सकते या कुछ बोल सकते है, परेशान होना या नहीं होना यह पूरी तरह आपके हाथ में है”

” यदि आप समय का मूल्य नहीं जानते है, तो आपका जन्म शोहरत के लिए नहीं हुआ है’

” learning पर फोकस करो earning अपने आप बाद जाएगी’

” सफल लोग अपने लक्ष्य को अपने दिमाग में रखते है,बल्कि असफल लोग कही भटक जाते है”

” सफल लोग गलती को स्वीकारते है और सीखते है, और असफल लोग दुसरो को जिम्मेदार ठहराते है”

Motivational quotes in Hindi

” जो विचार आपके दिमाग में चलता है ,वही आप करने लगते है”

” या तो अपने काम को passion बना लो, या अपने passion को प्रोफेशन बना लो यही सफलता का राज”

” आप अपने भाग्य के मालिक और आत्मा के कप्तान है’

” आप संसार के लोगो को बतादो तुम्हारा क्या करने का इरादा है, लेकिन पहले करके दिखाओ’

जिस दिन आपका इरादा पक्का हो गया आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है”

” इच्छाओ का सौदा हो सकता है, लेकिन इरादों का नहीं'”

” समस्या एक जीवन का प्रतीक है जब तक धरती पर रहोगे समस्या रहेगी:

” जन्दगी में जब भी दबाउ पड़ता है इच्छाय कमजोर हो जाती है, लेकिन इरादा मजबूत हो जाता है”

” परिस्थितिया कभी भी आपके अनुसार नहीं होगी”

” मेहनत करने वालो कभी हार नहीं होती है और बहाना बंनाने वालो की कभी जीत नहीं होती है”

” जिसने डर पर काबू पा लिया समझ लो उसने सब कुछ कर लिया’

“जितने वाले कोई अलग काम नहीं करते है वह अलग तरीके से करते है”

” जितने वाले उस काम की आदत बना लेते है जो, हारने वाले लोग कभी करना नहीं चाहते है”

” अच्छी आदतों का निर्माण करो क्यों की आदतों से ही आपके चरित्र या जीवन का निर्माण होता है”

” अच्छी आदते मुश्किल से आती है लेकिन उनके साथ जीना आसान होता है, बुरी आदते आसानी के साथ आ जाती है लेकिन उनके साथ जीना मुश्किल होता है”

” ज्ञान के बिना उत्साह मूर्खता की बहन है”

” आप वही बनते है जो आप देखते,सुनते, और मानते हो”

” लम्बी दुरी की खुसी के लिए छोटी छोटी समस्या से गुजरना पड़ता है”

” बड़ी सफलता के लिए छोटे छूटे कष्ट को झेलना पड़ता है”

” समस्या सिर्फ आपकी ज़िंदगी का हिस्सा है, इनको ज़िंदगी मत बनाओ”

” जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरुरी चीज है , खुद की नजर में उठना”

” जो इंसान खुद की नजर में उठ गया दुनिया की नजर में तो अपने आप उठ जाता है”

” इस दुनिया में आपको सिर्फ अपने आप को बदलना है”

” नशा अगर मेहनत का हो तो बिमारी भी सफलता लगती है”

” जब तक आप मंजिल को नहीं पा लेते समस्याओ को भूल जाओ”

” यदि आपने सपने देखना छोड़ दिया तो यकीन मानीय आपने जीवन में आगे बढ़ना छोड़ दिया”

” यदि प्लान a काम नहीं कर रहा हो तो कोई बात नहीं 25 और लेटर्स बचे है उन पर कोशिश करो”

” जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं है उस व्यक्ति ने कभी नया सिखने की कोशिश भी नहीं की है”

” जिस चीज में आपका इंट्रेस्ट है, उस चीज को करने का कोई समय नहीं होता है चाहे रात की दो क्यों नहीं बजे हो”

” यदि आप चाहते है की कोई चीज अच्छे से हो तो उसे आप खुद कीजिए’

” मंजिल पाने के लिए एक्शन लेना पड़ता है,सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से नदी आर नहीं होती है’

” अगर कोई व्यक्ति अपना पर्श अपने दिमाग में भर लेता है तो इसे कोई नहीं छीन सकता है,

” ज्ञान में निवेश सबसे ज्यादा मुनाफा देता है’

उम्मीद करते है इन motivational quotes for students in hindi ने आपके अंदर ऊर्जा का निर्माण किया होगा, अगर आपको पसंद आया हो तो लाइक और शेयर जरूर करे और रोज motivational या success quotes for students in hindi में पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे धन्यवाद| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *