Motivational poem in hindi

Best Motivational poem in hindi प्रेरणादायक कविताए

Best Motivational poem in hindi प्रेरणादायक कविताए

Motivational poem in hindi इस सीरीज में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है, में मोहन तंवर आज के इस लेख आपको तीन ऐसी beat motivational poem in hindi बताने जा रहा हु जिससे आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा और आपके एक मोटिवेशन की आग लगेगी जो आपको आपके लक्ष्य की और तेजी से बढ़ने में मदद करेगी|

दोस्तों में आपको बता दू की हर एक जीवन में motivation होना बहुत जरुरी है और मोटिवेशन एक ऐसी चीज व्यक्ति को हर रोज लेना पड़ता है ताकि वह हर समय मोटिवेटेड रहकर अपने हर सपने को पूरा कर सके इस लिए हमने आपके लिए best motivational poem in hindi की यह सीरीज को स्टार्ट किया है, और में आपको बता दू की इस वेबसाइट पर हर रोज motivational quotes, success tips , motivational story और inspiring poem in hindi में अपलोड की जाती है, इस लिए आप सभी रोज मोटिवेशन में रहने के लिए हमारी साइट को फॉलो कर सकते है|

1. कभी हार नहीं मानूंगा |

Motivational poem hindi

” कल चूक गया तो  क्या हुआ आज फिर से निशाना लगाऊंगा,

मेरा छोड़ा हर तीर निशाने पर लगेगा, मेरी मेहनत का हर कतरा मेरी कामयाबी की दाश्ता लिखेगा| 

जब तक मैदान में हु हार नहीं मानूंगा, ईरादा है मजबूत जंग छोड़ कर नहीं भागूंगा| 

जिस जिस को था यकीन की में हार जाऊंगा, मुकाबले से पहले ही डर कर भाग जाऊंगा| 

उनको भी जवाब मिल जायेगा, जब मेरी कामयाबी का परिणाम आएगा|”

” सब को पता चलेगा की  में ख़ास हु आम नहीं, थककर बैठना मेरा काम नहीं| 

थककर वह बैठा करते है जो अपने हालातो पर दुनिया के सामने रोया करते है| 

पर में रोने वाला नहीं हु, मंजिल से पहले चैन से सोने वाला नहीं हु,

अब तो नींद भी आँखों से ओझल हो चुकी है, सबसे मेरी नजरो में मंजिल दिख चुकी है| 

अब तो हर हाल में मंजिल तक पहुंच ही जाऊंगा, 

कल चूक गया तो क्या हुआ, आज फिर से निशाना लगाऊंगा| 

 इस बार निशाना चुकूँगा नहीं है वादा खुद से, मंजिल से पहले रुकूंगा नहीं| 

मंजिल के सफर का एक लग ही मजा होगा, फूलो और कांटो से मेरा रास्ता सजा होगा| 

हर  खुशबु को साथ लिए जाऊंगा, हर कांटे को पैरो तले रोंध आगे बढ़ता  जाऊंगा| 

बढ़ता रहूँगा तो मंजिल करीब आती जाएगी, जो सोची थी हमेशा वह कामयाबी मिलती जाएगी| 

अभी जमीन पर हु फलक तक जाऊंगा, अपनी कामयाबी का परचम दुनिया में लहराऊंगा| 

पूरी दुनिया सुनेगी मेरी जीत का अफसाना, नामुमकिन है किसी के लिए मुझको रोक पाना| 

अपना वजूद अपना एक मकाम बना दूंगा, अब अपने अरमानो को हकीकत बना दूंगा| 

हां जनता हु मुश्किल आएगी, हर मुश्किल को झेल जाऊंगा आग हो या पानी खेल जाऊंगा| 

कल चूक गया  ककया हुआ, आज फिर से निशाना लगाऊंगा| ( अज्ञात ) 

2. कदम आगे बढ़ाते रहना ( motivational poem in hindi ) 

” राहे में मुश्किल आएगी बहुत,

लेकिन तू पीछे मत हटना

हो जाएगा हर सपना पूरा ,

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना”

” ये मुश्किलें है, तेरा जीवन नहीं,

जो तुझे आगे बढ़ने से रोक सके,

निरंतर प्रयास करते रहना,

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना”

” होगी हर राह आसान,होयेगा हर सपना पूरा,

एक दिन इतिहास में तेरा नाम होगा, इसके लिए तुहे चलना होगा,

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना”

” एक दिन तेरा भी नाम होगा, तेरा भी काम होगा,

हर दिलो में तेरा राज होगा, 

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना” 

“कामयाबी तुम्हे पानी है,

सफल तुम्हे होना है,

सपने तुम्हे पूरा करना है, 

बस तुम आगे कदम बङाते रहना”

” दुनिया तुझे सलाम ठोकेगी, बस तू एक रास्ता तो चुन| 

उस पर चलने की तैयारी करना होगा,

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना”

” कुछ ना मिला तो कुछ सिख जाओगे,

ज़िन्दगी का अनुभव साथ ले जाओगे

गिरते पड़ते सिख जाओगे’

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना”

” जीवन में होगा हर लक्ष्य हासिल,

सफर में चलने का इरादा तो बनाओ,

मिलेगी हर मंजिल, पूरा होगा सपना,

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना”

” होगी दुनिया में आपकी जीत,

क्यों की आगे बढ़ने वालो की कभी हार नहीं होती ,

बस तुम आगे कदम बढ़ाते रहना”

( Mohan tanwar ) 

3. जीना सीखो| ( motivational poem in hindi )

” हर परिश्थितियों में हसकर जीना सीखो,

हर हाल में जीना सीखो, कल क्या होगा किसको पता,

कल की चिंता में आज क्यों उदाश होना,

हर हाल में हसकर जीना सीखो”

” हां मिलेगी तुम्हे भी हर मंजिल,

होगा तेरा भी हर सपना पूरा,

होगा तेरा भी दुनिया में नाम,

होंगे तेरे हर सपने पुरे,

उनके लिए जीना सीखो हर हाल में जीना सीखो”

” आज गम है तो क्या क्या हुआ वह भी टल जायेगा,

मुसीबत के पल हर हाल में निकल जायेगा,

होगी तेरी एक दिन जीत,

उसके लिए जीना सीखो, हर हाल में जीना सीखो”

” मुश्किलें है राहे, आएंगे सुनहरे पल भी,

हिम्मत रख कदम आगे बढ़ाते चल,

एक दिन सफलता कदम चूमेगी ,

उसके लिए जीना सीखो हर हाल में जीना सीखो “

” आज अँधेरा है तो कल उजाला भी होगा,

 तेरा घर रोशन भी होगा, होगी तेरे जीवन  खुशिया ही खुशिया, 

उनके लिए जीना सीखो, हर हाल में जीना सीखो”

” इस बार होंगे तेरे हर सपने पूरे,

रंग लाएगी तेरी मेहनत, खुशिया ायेगीओ तेरी झोली में,

उनके लिए जीना सीखो, हर हाल में जीना सीखो” 

( mohan tanwar )

4. डर के आगे जीत| best motivational poem in hundi

“मुश्किल हालातो से क्यों डरता है,

क्यों अपने आप को कोसता है,

 यह मुश्किलें है पल दो पल की,

इनके चक्कर में जीवन क्यों बर्बाद करता है”

” आज गम है तो कल खुशिया भी आएगी,

क्यों चुप बैठता है,

मंजिल की राहो में बड़ा अपने कदम, क्यों सफर से डरता है”

” डर के पार निकलना ही असली सफलता है,

तो फिर क्यों तू खड़े होने से डरता है, 

रख हिम्मत हर सपने होंगे साकार, चलने की हिम्मत रख,मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा

क्यों मंजिल के नहीं मिलने से डरता है”

” तक़दीर को क्यों रोता है,

मेहनत से क्यों डरता है,

है रास्ता तो फिर उस पर चलने से क्यों डरता है “

” तू क्यों अपनी हाथ की लकीरो को देख कर रोता है,

जिनके हाथ नहीं होते उनके भी नशीब होते है,

मेहनत करने से क्यों डरता है “

” तुझे किसने रोका है,रख हिम्मत और बड़ा कदम,

सपने तेरे है, मंजिल तेरी है, चलना भी तुझे ही है,

तो फिर चलने से क्यों डरता है”

” क्या लेकर आया था और क्या लेकर जायेगा,

तो फिर कुछ खोने से क्यों डरता है “

” पता है मंजिल मेहनत करनेवालों को ही मिलती है,

तो फिर मेहनत करने से क्यों डरता है” 

( mohan tanwar ) 

Conclusion 

Motivational poem in hindi की यह सारि कविताए आपको जरूर अच्छी लगी और इनसे आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा जरूर मिलेगी| तो poems की like और शेयर करना नहीं भूले और आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करे धन्यवाद | 

Best motivational story hindi प्रेरणादायक कहानियाँ 

Wish you all the best in your life 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *