tatva ko udaharan sahit paribhashit kijiye

तत्व किसे कहते हैं? और यह कितने प्रकार के होते हैं?

तत्व रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। तत्व से संबंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। इसलिए छात्र गूगल पर अक्सर यह सर्च करते हैं कि तत्व किसे कहते हैं? (tatva ki paribhasha in hindi) इसके कितने प्रकार होते हैं इत्यादि।

तो आइए आज के इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि तत्व किसे कहते हैं? साथ ही हम तत्व के प्रकारों के ऊपर भी चर्चा करेंगे।

तत्व किसे कहते हैं? | tatva kitne hote hain

तत्व एक शुद्ध पदार्थ है जो केवल एक ही परमाणु से मिलकर बना होता है। इसके सभी नाभिक में समान संख्या में प्रोटोन पाए जाते हैं। इसमें प्रोटोन की संख्या तो समान होती है लेकिन नेटवर्क अलग-अलग संख्या में उपस्थित होते हैं इसीलिए तत्व का द्रव्यमान भी अलग अलग होता है।

रासायनिक तत्व को सबसे पहले एक वैज्ञानिक रॉबर्ट बॉयल ने पेश किया था और उन्होंने तत्व को अपघटन में अक्षम पदार्थ के रूप में परिभाषित किया था।

पूरी धरती पर जितने भी रासायनिक पदार्थ हैं वह सभी तत्वों के अंतर्गत आते हैं। जैसे- हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, सोना, चांदी, ऑक्सीजन इत्यादि।

अभी तक कुल 118 तत्वों की खोज हो चुकी है जिनमें से 94 तत्व प्राकृतिक रूप से उपस्थित है। कुछ रिसर्च साइंटिस्ट 120 तत्वों की खोज पर निकल चुके हैं तो अगर आगे दो तत्व और मिल जाते हैं तो हमारे पीरियोडिक टेबल में 118 की जगह 120 तत्व शामिल हो जाएंगे।

तत्वों के कुछ उदाहरण क्या है?

यहाँ हम आपको 118 तत्वो की जानकारी दे रहे है, जिन्हे आवर्त सारणी में शामिल किया गया है।

tatva kya hai
tatva in hindi | tatva ko udaharan sahit paribhashit kijiye
हाइड्रोजन (H)
हीलियम (He)
लीथियम (Li)
बेरेलियम (Be)
बोरॉन (B)
कार्बन (C)
नाइट्रोजन (N)
ऑक्सीजन (O)
फ्लोरीन (F)
नियॉन (Ne)
सोडियम (Na)
मैग्नीशियम (Mg)
अल्युमिनियम (Al)
सिलिकॉन (Si)
फॉस्फोरस (p)
सल्फर (S)
क्लोरीन (Cl)
ऑर्गन (Ar)
पोटैशियम (k)
कैल्सियम (Ca)
स्कैण्डियम (Sc)
टाइटेनियम (Ti)
वनेडियम (V)
क्रोमियम (Cr)
मैंगनीज़ (Mn)
आइरन (Fe)
कोबाल्ट (Co)
निकल (Ni)
कॉपर (Cu)
जिंक (Zn)
गैलियम (Ga)
जर्मेनियम (Ge)
आर्सेनिक (As)
सेलेनियम (Se)
ब्रोमीन (Br)
क्रिप्टॉन (Kr)
रुबिडियम (Rb)
स्ट्रोन्शियम (Sr)
वाईटरियम (Y)
ज़र्कोनियम (Zr)
नायोबियम (Nb)
मॉलीब्डेनम (Mo)
टेक्निशियम (Tc)
रूथेनियम (Ru)
रोह्डियम (Rh)
पैलेडियम (Pd)
सिल्वर (Ag)
कैडमियम (Cd)
इण्डियम (In)
टिन (Sn)
ऐन्टिमोनी (Sb)
टेल्यूरियम (Te)
आयोडीन (I)
जेनॉन (Xe)
सीज़ियम (Cs)
बेरियम (Ba)
लैन्थेनम (La)
सीरियम (Ce)
प्रसियोडाइमियम (Pr)
नियोडाइमियम (Nd)
प्रोमेथियम (Pm)
समेरियम (Sm)
युरोपियम (Eu)
गेडोलिनियम (Gd)
टर्बियम (Tb)
डिसप्रोसियम (Dy)
होल्मियम (Ho)
इरबियम (Er)
थुलियम (Tm)
वाईटर्बियम (Yb)
लुटीशियम (Lu)
हाफ्नियम (HF)
टेन्टेलम (Ta)
टंगस्टन (W)
रीनियम (Re)
ओस्मियम (Os)
इरीडियम (Ir)
प्लैटिनम (pt)
गोल्ड (Au)
मरकरी (Hg)
थैलियम (Ti)
लेड (Pb)
बिस्मथ (Bi)
पोलोनियम (Po)
एस्टेटाइन (At)
रेडॉन (Rn)
फ्रैंसियम (Fr)
रेडियम (Ra)
ऐक्टिनियम (Ac)
थोरियम (Th)
प्रोटेक्टिनियम (Pa)
यूरेनियम (U)
नेप्च्यूनियम (Np)
प्लूटोनियम (Pu)
अमेरिशियम (Am)
क्यूरियम (Cm)
बर्केलियम (Bk)
कैलीफोर्नियम (Cf)
आइंस्टीनियम (Es)
फर्मीयम (Fm)
मेण्डेलीवियम (Md)
नोबेलियम (No)
लोरेनसियम (Lr)
रदरफोर्डियम (Rf)
डब्नियम (Db)
सीबोर्गियम (Sg)
बोरियम (Bh)
हैसियम (Hs)
मेइट्नेरियम (Mt)
डार्म्स्टेडशियम (Ds)
रेन्टजेनियम (Rg)
युननबियम या कोपरनिसियम (Uub)/ (Cn)
युनुनट्रियम (Uut)
युनुनक्वैडीयम या फ्लेरोवियम (Uuq) / (Fl)
युनुनपेन्टियम (Uup)
युनुनहेक्सियम या लिवरमोरियम (Uuh) / (Lv)
युनुनसेप्टियम (Uus)
युनुनोक्टियम (Uuo)

तत्व कितने प्रकार के होते हैं | tatva kitne prakar ke hote hain

तत्व दो प्रकार के होते हैं:-

1. धातु (dhatu ki paribhasha)

धातु विद्युत और ऊष्मा का सुचालक होता है और यह कमरे के तापमान पर ठोस होता है। इसके अंदर एक विशेष चांदी की चमक होती है। वहीं अगर धातु को पीटा जाता है तो एक विशेष प्रकार की गूंज भी सुनाई देती है।

धातु तत्व के उदाहरण में जिंक कैल्शियम सोडियम इत्यादि शामिल है।

2. अधातु (adhatu ki paribhasha)

अधातु उस्मा और विद्युत की सुचालक नहीं होती है। अधातु तीन अवस्था ठोस, द्रव, गैस में होती है। इसके साथ ही इसमें किसी प्रकार की चमक नहीं होती है और यह काफी मुलायम होते हैं। कमरे के तापमान पर और धातु है गैसों के रूप में होती हैं और इन्हें पीटने पर कोई गूंज भी सुनाई नहीं देती।

अधातु तत्व के उदाहरण में हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, हिलियम, कार्बन इत्यादि शामिल है।

3. उपधातु (Updhatu ki paribhasha)

उपधातु तत्वों का एक छोटा सा समूह होता है जो पीरियोडिक टेबल में बोरान और एलुमिनियम के बीच और पोलोनियम और एस्टैटिनके बीच में ज़िग-ज़ैगलाइन के साथ पाया जाता है। यह धातुओं को और धातुओं से अलग करता है।

उपधातु के उदाहरण में एंटिमनी (Sb), सिलिकॉन (Si), बोरान (B) और टेल्यूरियम (Te)इत्यादि शामिल है।

Also read:

महात्मा बुद्ध के उपदेश का वर्णन करें BRC Full Form in Education in Hindi
हवा क्या है? हवा का इस्तेमाल और हवा के प्रकार SSC CHSL क्या है? और परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

निष्कर्ष

आशा है या आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया हुआ इस आर्टिकल में हमने बताया तत्व किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए | What are the elements called? के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं अगर आपको कोई भी Question हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं हम आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *