Bhagavad gita quotes

Bhagavad gita quotes भगवद गीता के अनमोल विचार

Hello everyone स्वागत है आप सभी एक बार फिर से हमारी साईट Allsafal पर, आज के इस महत्वपूर्ण लेख हम जानेंगे. bhagavad gita quotes श्री कृष्ण के अनमोल विचार जो हमे मोटीवेट करने के साथ साथ जीवन जीने का मार्ग भी बताते है.

कुरूक्षेत्र में श्री कृष्णा द्वारा अर्जुन को आज से पांच हजार साल पहले कही गई भगवद गीता ना केवल अर्जुन के लिए बल्कि संपूर्ण जगत के मानव जाति के लिए एक बहुत बड़ा मोटिवेशनल सेमिनार था. जो आज भी लोगों को मोटिवेट कर रहा है, भगवद गीता में श्री कृष्ण के अनमोल विचार हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं.

Bhagwat geeta quotes भगवद गीता के अनमोल विचार

आप के बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर श्री विवेक बिंद्रा जी कहते हैं कि मेरी सफलता का राज भगवद गीता है, क्योंकि भगवद गीता में वह सभी श्लोक अर्जुन को श्री कृष्ण द्वारा बताए गए हैं. जो समस्त मानव जाति के लिए जीवन जीने का मार्ग बताती है.

श्री मद भगवद गीता, ना सिर्फ एक धार्मिक पुस्तक है, बल्कि संपूर्ण जीवन जीने का पाठ भगवद गीता में भगवान द्वारा बताया गया है. इस लिए हर व्यक्ति को भगवद गीता पढ़ना चाहिए. आज हम इस लेख में bhagavad gita quotes जानेंगे जिससे हमें, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और हम भगवान द्वारा बताए गए विचार पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.

स्वामी विवेकानंद के विचार

आचार्य चाणक्य अनमोल प्रेरणादायक विचार।

Bhagwat gita quotes in hindi

“जो कोई भी, जिस देवता की पूजा करने में विश्वास रखता है, मै उसका विश्वास उसी देवता में दर्ड कर देता हूं”

Bhagwat geeta quotes in hindi

“ज्ञानी पुरुष, ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वहीं सही मायने में देखता है”

Bhagawad gita quotes

“अपने अनिवार्य काम करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है”

श्री कृष्ण के विचार

Bhagavad gita quotes

तुम और मैं कहीं जन्म ले चुके हैं, तुझे याद नहीं है, मुझे सब जन्म याद है”

Bhagavad gita quotes

“मनुष्य इस प्रथ्वी पर, ज्ञान प्राप्त करने के लिए ही आया है, जो ज्ञान प्राप्त नहीं कर रहा है, वह मृत्यु के समान है”

भगवद गीता कोट्स

“आत्म ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह अलग कर दो, अनुशासित रहो, उठो और कार्य करो”

Bhagwat geeta quotes in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

“इस जीवन में ना कुछ खोता है, ना व्यर्थ होता है”

Bhagavad gita quotes in hindi

“जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है, जितना मर्त होने वाले के लिए जन्म लेना, इसलिए जो अपरिहार्य उस पर शोक मत करो”

श्री मद भगवद गीता कोट्स

“सभी काम छोड़ कर बस भगवान में, पूर्ण रूप से समर्पित हो जाओ. मै तुम्हे सभी पापो से मुक्त कर दूंगा, शोक मत करो”

Shree krishna quotes

Geeta quotes in hindi

“केवल भाग्यशाली योद्धा ही ऐसा युद्ध लड़ने का अवसर पाते हैं, जो स्वर्ग के द्वार के समान हैं”

Geeta quotes in hindi

“जो मूड बुद्धि मनुष्य समस्त इन्द्रियों को हठ पूर्वक ऊपर से रोककर मन से उन इन्द्रियों के विषयों का चिंतन करता है, वह मिथयाचारी कहां जाता है”

Lord Krishna quotes in hindi

“जो पुरुष मन से इन्द्रियों मन में वश कर के अनासक्त हुआ समस्त इन्द्रियों द्वारा कर्मयोग का आचरण करता है, वहीं श्रेष्ठ है”

श्री मद भगवद गीता के विचार

Quotes from geeta

श्रेष्ठ पुरुष जो जो आचरण करता है, बाकी पुरुष भी वैसा वैसा ही आचरण करता है,

Quotes from geeta

हैं अर्जुन, मुझे इन तीनों लोकों में न तो कुछ कर्तव्य है और न कोई प्राप्त करने योग्य वस्तु अप्रापत है, तो भी मै कर्म करते रहता हूं”

Lord Krishna quotes

“जिस प्रकार एक ही सूर्य इस समस्त ब्रम्हांड को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार एक ही आत्मा संपूर्ण क्षेत्र को प्रकाशित करती है”

Inspiring quotes by bhagawad gita
Bhagavad gita quotes

“मुजमे मन को लगा और मुझमें ही बुद्धि को लगा, इसके उपरांत तू मुझमें ही निवास करेगा, इसमें कोई संचय नहीं है”

 bhagawad gita quotes

“जैसे मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्यागकर, दूसरे नय वस्त्रों को धारण करता है, वैसे ही जीवात्मा पुराने शरीर को त्यागकर दूसरे नए शरीर को प्राप्त करती है”

श्री कृष्ण के विचार

“इस आत्मा को शस्त्र नहीं काट सकते, अग्नि नहीं जला सकती है, पानी नहीं गला सकता है, वायु नहीं सूखा सकती हैं”

गीता कोट्स हिंदी में

Bhagvat geeta quotes

“सम्पूर्ण प्राणी जन्म से पहले अप्रकट थे, और मरने के बाद भी अप्रकट हो जाने वाले है, केवल बीच में ही प्रकट है, फिर ऐसी स्थिति में क्या शोक करना?

Bhagvat geeta quotes

“तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, उसके फलों में कभी नहीं. इसलिए तू कर्मो के फल मत हो तथा तेरी कर्म न करने में भी आसक्ति न हो”

Bhagwat gita quotes

“सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए, तीनों लोक में कहीं भी प्रसन्नता नहीं है”

Bhagwat gita quotes

“मनुष्य का संपूर्ण जीवन, उसके कर्मों से निर्मित होता है। जैसा कर्म करता है, वैसा वह बन जाता है”

भगवत गीता कोट्स

“जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में, जीवन तो बस इस पल में है”

श्री मद भगवद गीता श्लोक
भगवद गीता कोट्स हिंदी में

“जो कर्म को फल के लिए करता है, वास्तव में ना उसे फल मिलता है, ना ही वो कर्म है”

लॉर्ड krishna quotes

“कल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला मनुष्य ही अपने जीवन को सफल बनाता है”

Motivational quotes by bhagawad gita

“जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ है, जो रहा है वह भी अच्छे के लिए हो रहा है, और जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा’

Bhagavad gita quotes in hindi

” लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे, सम्मानित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से भी बदतर है”

Most powerful thought by bhagawad gita

“जानने की शक्ति, झूठ को सच से प्रथक करने वाली जो विवेक बुद्धि है, उसी का नाम ज्ञान हैं”

Lord Krishna quotes by Bhagwat gita

“जो मन को नियंत्रित नहीं करता है, वह उसके लिए शत्रु के समान काम करता है”

bhagavad gita quotes
श्री मद भगवद गीता कोट्स हिंदी में bhagavad gita quotes

” हैं, अर्जुन मनुष्य इस प्रथ्वी का सबसे बुद्धिमान प्राणी है, जो अपने विवेक से सभी रचना कर लेता है”

“ईश्वर का नाम लेने से ही, प्राणीमात्र का जीवन सफल हो जाता है”

“जिस तरह प्रकाश की ज्योति अंधरे में चमकती है, ठीक उसी प्रकार सत्य भी चमकता है, इसलिए हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए”

“जीस प्रकार व्यक्ति की परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है, उसी प्रकार मनुष्य को कभी सत्य नहीं छोड़ना चाहिए”

“कर्म के बिना फल की अभिलाषा करना, व्यक्ति की सबसे बड़ी मूर्खता है”

Conclusion

Bhagavad gita quotes श्री कृष्ण के विचार से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है, और अगर हम इन geeta quotes का पालन करें तो जीवन सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. भगवद गीता एक ऐसी संसार में बुक है, जिसको आज से पांच हजार साल पहले श्री कृष्ण द्वारा कहीं गई थी. लेकिन आज भी वर्ल्ड में बेस्ट सेलर बुक है. मै आप सभी को personally कहना चाहूंगा कि आप भगवद गीता को जरूर पढ़ें एक बार नहीं हर रोज पढ़ें.

श्री मद भगवद गीता खरीदने के लिय निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

https://amzn.to/2CoXdgz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *