What is life in hindi

What is life in hindi जीवन क्या हैं, जीवन का उद्देश्य क्या हैं?

जीवन हमारी सोच, समझ, व्यवहार, विचार, कर्म हैं, जैसा हम सोचते हैं, समझते हैं, करते हैं, वैसा हमारा जीवन होता है. इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे what is life in hindi जीवन क्या हैं? इसे कैसे समझा जा सकता है.

वैसे तो हर एक व्यक्ति के अनुसार जीवन की अलग अलग परिभाषा दी गई है, सफल लोग जीवन को शानदार बताते हैं तो वहीं असफल लोग जीवन को दुखदाई बताते हैं.

यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन हम वास्तव में जानेंगे what is life in hindi जीवन क्या हैं?

Definition of life in hindi, What is life in hindi

जन्म से मृत्यु के बीच का जो समय होता है उसी को ही जीवन कहते हैं,

सबसे पहले हम भगवद गीता के माध्यम से समझते हैं कि जीवन क्या हैं?

What is life in hindi

What is life in hindi according bhagwat Geeta

गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि हर व्यक्ति को स्वमं का आकलन करना चाहिए, क्योंकि हमें हमसे अधिक कोई नहीं जान सकता है, अपनी कमियों और इछाईयो का आकलन करना ही जीवन है.

श्री कृष्ण के अनुसार जीवन धान, पुण्य, परमात्मा की पूजा अर्चना करना, सत्य बोलना, आत्म सम्यम, और कर्म ही जीवन है. इन सभी से मनुष्य को जीवन में कभी भटकना नहीं चाहिए.

भगवान बुद्ध के अनुसार जीवन सत्य की खोज करना ही जीवन है, प्रकाश का खोजना ही जीवन है, नाकारात्मक विचार का त्याग करना ही जीवन है,

कुरान के अनुसार जीवन एक ईश्वर का दिया हुआ उपहार हैं, और यह केवल एक उपहार हैं, जीवन देने का अधिकार भी उसका है और लेने का अधिकार भी ईश्वर का हैं.

जीवन क्या है? according psychology

मनोविज्ञान के अनुसार जीवन एक उद्देश्य, महत्व, पूर्ति, और संतुष्टि के साथ होने वाला एक निर्माण हैं, जीवन एक स्वमं को विश्वास के साथ समझना हैं.

What is life in hindi जीवन क्या हैं?

अपने उद्देश्य को जान लेना ही जीवन है, यह समय समय पर बड़े बड़े महान लोगो ने कहा है, दोस्तों हर व्यक्ति के अनुसार जीवन की परिभाषा अलग अलग हो सकती हैं. लेकिन हम Actually में जानेंगे what is life in hindi जीवन क्या हैं.

दोस्तों जीवन पूरी तरह से हमारे विचारों पर निर्भर करती हैं, इसलिए हम कहें सकते हैं कि हमारे विचार ही हमारे जीवन हैं. क्योंकि जैसे हमारे विचार होते हैं वैसा ही हमारा जीवन होता चला जाता है. इसलिए life को meaningful बनाने के लिए हमारे thoughts के ऊपर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक हैं.

Types of thoughts in hindi

हमारे विचार दो प्रकार के होते हैं नाकारात्मक विचार और सकारात्मक विचार, और कहां जाता है कि हमारे दिमाग में एक दिन में 60000 90000 अलग अलग प्रकार के विचार आते रहते हैं. जिसमे नेगेटिव और पॉजिटिव थॉट दोनों प्रकार के होते हैं.

अब हमारे विचार ही जीवन का निर्माण करते हैं, दोस्तों गलत विचार आपके जीवन में आपके दुश्मन की तरह काम करता है, जो आपके जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर सकता है और आपके जीवन का कोई अर्थ नहीं रहे जाता है.

और अच्छे और पॉजिटिव विचार आपके मित्र के सम्मान होते हैं जो हर परिस्थिति में आपका साथ देते हैं और आपको हर परेशानी से निकाल कर आपका जीवन मीनिंगफुल बनाता है.

अब पूरी तरह से आपके हाथ में है कि आपको किस प्रकार के विचार का चयन करना है, नेगेटिव विचार हर लोगो के अंदर आते हैं और आप इनको बंद नहीं कर सकते हैं. लेकिन किसी भी परिस्थिति में गलत, पूरे और नेगेटिव विचारों को अपने दिमाग में रुकने के लिए जगह मत दीजिए.

अपने विचारों की पहचान करना ही जीवन है, आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि कोनसा विचार आपके जीवन को बर्बाद कर सकता है.

What is purpose of life in hindi ( जीवन का उद्देश्य क्या हैं? Jivan ka uddeshya )

जीवन का उद्देश्य है, जो आप वास्तव में आप हैं, उसे जानना ही जीवन का मूल उद्देश्य है, यह बात भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से गीता में कहा था.

“हे अर्जुन जो व्यक्ति अपने आप को पूरी तरह से जान लेता है वहीं उसके जीवन का मुख्य उद्देश्य है”

जीवन का लक्ष्य जीवन हैं, अर्थात आपके जीवन का मुख्य उद्देश्य यहीं है अपने जीवन का अर्थ समझना और उसी के अनुसार अपना कार्य करना.

जीवन का उद्देश्य है, खुश रहना और खुशियां फैलाना, अपनो के साथ रहना और अपनो का सहयोग करना यहीं हर व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए.

जब आप इस तरह से अपना जीवन जिएंगे तो आपका जीवन बहुत ही अच्छा बन जाएगा वहीं अगर आप हर समय परेशान रहते हैं तो आपके जीवन होने का कोई मतलब नहीं है.

What is Good life in Hindi ( अच्छा जीवन क्या हैं? )

अक्सर लोग सफलता, धन दौलत, और मान सम्मान को ही अच्छी जीवन मान लेते हैं, लेकिन यह पूर्णतया सत्य नहीं है, अच्छी लाइफ आपको बिना पैसे के भी मिल सकती हैं.

अगर आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि है तो आप अच्छा जीवन जी रहे हैं, और साथ में आपका शरीर आपका साथ दे रहा है तो यही अच्छा जीवन हैं.

व्यक्ति को कभी भी अपने कीमती जीवन को बीत गई बातो को सोच सोच कर नहीं बिताना चाहिए, इससे कुछ होने वाला नहीं है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने जीवन को बर्बाद कर रहें हैं.

What is life in hindi जीवन क्या हैं?

  • कभी कभी जितना ही जीवन है और कभी कभी हारना भी जीवन हैं.
  • अपनी जिम्मेदारी को समझना जीवन है,
  • अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाना जीवन है.
  • हारने के बाद जितने का हुनर है जीवन,
  • निराशा के बाद आशा कि किरण जगाना है जीवन
  • आपकी योग्यता है जीवन, आपका साहस हैं जीवन
  • आपका आत्मिश्वास हैं जीवन, आपका नियंत्रण है जीवन
  • कमिटमेंट और संतुष्टि है जीवन आपकी शिक्षा और ज्ञान हैं, जीवन

अगर हम वास्तव में देखें तो जीवन कुछ भी नहीं है, वहीं जीवन है जिसमें हम आंनद का अनुभव करते हैं, क्योंकि भले ही हम कितना ही महान और अमीर बन जाए हमारे साथ कुछ नहीं जाने वाला है. हमारे पुण्य ही हमारे साथ जाने वाले हैं, इसलिए जीवन में कभी भी किसी व्यक्ति दिल नहीं दुखाना चाहिए क्या पता कोनसा पल हमारा जीवन का आखिरी पल होगा.

अपने दोस्तो परिवार के साथ मिल झुल कर रहें, यहीं आपके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए. आज के पल में जीना ही जीना हैं, बाकी सब कुछ कुछ नहीं है.

Conclusion

दोस्तों आज के पल को आंनद, खुशी और प्रसन्नता के साथ जीना ही जीवन का अर्थ है और यहीं आपके जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. क्योंकि हम यह नहीं जानते हैं कि कल क्या होने वाला है, और जो हो गया है उसको भी नहीं बदल सकते हैं. इसलिए क्यो अपने जीवन को पास्ट और फ्यूचर के बारे में सोचकर बर्बाद कर.

उम्मीद करते हैं आपको जीवन क्या हैं, जीवन का उद्देश्य क्या है? What is life in hindi के बारे में यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, यह आर्टिकल उन सभी लोगों के साथ शेयर करें जिसको आप सफल देखना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *