How to success life hindi

How to success life hindi सफलता के 10 नियम

हर व्यक्ति की चॉइस होती है की वह भी जीवन में बड़ी success हासिल करे, लेकिन 95% लोगो के साथ ऐसा नही होता है. और वह किसी भी क्षेत्र या कार्य में सफलता हासिल नही कर पाते है. क्योकि उनको यही पता नही होता how to success life hindi जीवन में सफलता कैसे हासिल की जाए. सफलता के नियम क्या है success rules in hindi, इस लेख में हम यही जानने वाले में life में success कैसे achieve करे.

How to success life hindi सफलता के 10 नियम

दोस्तो में आपसे में कुछ सवाल पूछना चाहता हूं.

  1. क्या आप जीवन में सफल होना चाहते हैं?
  2. आप अपने माता पिता और परिवार की हर सपने पूरे करना चाहते हैं?
  3. अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं?
  4. आपको भी लोगो के बीच पापुलर होना चाहते हैं?
  5. बच्चो को अच्छा भविष्य देना चाहते?
  6. आर्थिक आजादी चाहते हैं?
  7. हर सपने को पूरा करना चाहते हैं?
  8. अच्छा इंसान बनना चाहते हैं?
  9. लाइफ में शान्ति और आनन्द और खुशहाली चाहते हैं?
  10. मानव जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं!

Best success tips in hindi हमेशा मोटीवेट कैसे रहे? 

Power of positive thinking in hindi  

Best motivational story hindi प्रेरणादायक कहानियाँ 

“अगर आप वही करते रहोगे जो आज तक तक करते रहे हैं, तो आपको वही मिलेगा जो मिलता रहा है”

जब दशरथ मांजी को जिद्द आई तो उसने 22 किलोमीटर का पहाड़ सिर्फ छीनी हथोड़े से तोड़ डाला”
” इतिहास रचने के लिए आपको पागल होना पड़ेगा”

क्यो की सिर्फ पागल लोग ही इतिहास रच पाते हैं बुद्धिमान व्यक्ति तो सिर्फ इतिहास पड़ता है

में आपको सफलता के 10 नियम how to success life hindi  बताऊंगा जिसको आप अपने जीवन में पालन करने लग गए तो आपको अपनी मनचाही सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. इस लिए how to success in life in hindi  जानने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहे.

1. समय को बर्बाद मत करो

“समय की बर्बादी करने वाले असल में खुद को बर्बाद करते”

लोग कहते हैं अच्छा समय आने पर करूंगा तो मैं आपको बता दूं कि समय कभी आपके अनुसार नहीं आएगा. अच्छा समय लाने के लिए आज से अभी से जो कुछ आपके पास है उसी से शुरुवात कीजिए.

” अच्छा समय कभी नहीं आता है लाया जाता है”

इस लिए अगर आप समय को बर्बाद कर रहे हैं तो आज से ही अपनी यह आदत बदल डाले नहीं तो आप जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाएंगे. यानी कि आपको उस कार्य में हर समय लगा रहना चाहिए जो आपको काम आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाएंगे.

अगर आप एक दिन में एक घंटा भी बर्बाद कर रहे हैं तो आप अपने सभी सपने को पूरा नहीं कर पाएंगे”

“खोई दौलत मेहनत से दोबारा कमाई जा सकती है, खोया ज्ञान स्टडी से कमाया जा सकता है, खोया स्वास्थ चिकित्सा या संयम से, लेकिन खोया हुआ समय हमेशा हमेशा के लिए चला जाता है.” ( सेम्युअल स्माइल )

जीवन में कुछ बड़ा करना है तो एक एक मिनट का महत्व समझना बहुत जरूरी है.
आप रोज फ़ालतू कामों को करना बंद कर दीजिए फिर देखिए कि आप अपने लक्ष्य की तरफ कितनी तेजी से बढ़ने बड़ोगे.

2. Be happy in all situations

यह सफलता की तरफ ले जाने का सबसे महत्पूर्ण पॉइंट है. इसका मुख्य मतबल यह की हर परिस्थिति में खुश रहना है यानी कि चाहे situation  केसे भी हमें खुश रहना है और काम करते रहना है.

एक महान व्यक्ति ने कहा है कि सफल व्यक्ति कभी भी किसी दुख, परिस्थिति, हालत, आदि में 24 घंटे से ज्यादा नहीं रहता है. यानी कि यानी कोई भी विकट परिस्थिति आजाय फिर भी वह अपने काम को करते रहता है. तो”मेरे कहने का मतलब यह है दोस्तो की कभी भी परिस्थितियों के हिसाब से खुद को नहीं बदलना है अपने हिसाब से परिस्थितियों को बदलना है”

आपको हर हाल में खुश रहना है. ” अगर आप अच्छे समय या अच्छी situation के हिसाब से खुशी तय कर ते हो तो आप कभी भी खुश नहीं रहे सकते” क्यो की फीर भले ही आपको की हर चीज मिल जाय तो फिर भी आप खुश नहीं रहे पाएंगे. एक बार आपने खुद को सभी परिस्थिति में खुश रहना सीख लिया है तो आप फिर हर मंजिल को आसानी से पा सकेंगे.

3. Practice makes us perfect ( How to success in life hindi )

अभ्यास करने से ही हम किसी कार्य में महारत हासिल कर सकते हैं.

इसका मुख्य मतलब है कि आप जो कार्य कर रहे हैं अभी उसमे में ज्यादा जानकारी नहीं है ज्यादा नॉलेज नहीं है समझ नहीं आ रहा है तो आप उस कार्य को कर कर के महारत हासिल कर सकते हैं और इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है.

” दुनिया में कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण पैदा नहीं हुआ है”

इसमें ध्यान देने बात यह है कि अभ्यास भी एक ही क्षेत्र या एक ही कार्य एक ही लक्ष्य करें तभी जाकर आप उस क्षेत्र में परिपूर्ण हो सकते है. बार बार लक्ष्य बदलते रहेंगे तो आप कहीं के नहीं रहेंगे इस लिए लगातार अभ्यास ही आपको पहेचान दिलाएगा.

So आपको अपने मन से यह भावना आज से ही त्याग देनी चाहिए कि मुझे अभी ज्ञान नहीं है. अभी मैने शुरुवात की है, लोग क्या कहेंगे इत्यादि ओर प्रेक्टिस करते रहना चाहिए.

Success rules in hindi

क्या आप एक बार में साइकिल या बाइक चलाना सीख गए थे नहीं ना बार बार प्रयास किया ना तभी आप बाइक चलाने में परफेक्ट हुए हैं. कभी आप गिरे भी होंगे कभी लोग हस्से होंगे तो यही किसी कार्य में करना चाहिए आप यह क्यो सोचते हैं कि में परफेक्ट हो जाऊंगा तब यह कार्य करूंगा ऐसा कभी नहीं होगा और आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे.

4. Honestly is the key to success ( How to success in life hindi )

सफलता का चोथा नियम यह कहता है कि आप हमेशा ईमानदार रहो. ओर हर काम ईमानदारी से करो तभी जाकर आप जीवन में बहुत बड़े लेवल पर पहुंच पाएंगे. ईमानदारी एक ऐसी चीज है जिससे आप हर व्यक्ति ओर हर क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं.

बेईमानी या गलत तरीके से कमाए गया धन ज्यादा समय तक नहीं टिकता है. चाहे कोई भी परिस्थिति या परेशानी हो कभी भी अपनी ईमानदारी को नहीं त्यागना चाहिए.

Story of honestly person

मेरा एक दोस्तो है जयपुर का जिसके बाप दादा ने जयपुर के एक महत्वपूर्ण जगह पर पांच एकड़ भूमि बेच दी थी. बहुत पहले यानी कि आज से पचास साल पहले लेकिन वह जमीन खरीदने वाले के नाम नहीं आई ओर उस समय भूमि की एक या दो लाख रुपए में बेच दिया था.

अब वह जमीन मेरे दोस्त के पापा के नाम हो गई और वह भूमि जयपुर के बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर है ओर उसकी आज कीमत करोड़ों में है.

जिस व्यक्ति ने वह भूमि आज के पचास साल पहले खरीदी थी वह आया मेरे दोस्त के पापा के पास ओर उन्होंने उनके सामने एक करोड़ रुपए का ऑफर रखा सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लेकिन दोस्तो उस आदमी ने एक रुपए भी नहीं लिया है.

ओर वह भूमि उनके नाम करवा दी चाहते तो वह एक करोड़ रुपए ले सकते थे, लेकिन नहीं लिया क्यो की उन्होंने ईमानदारी नहीं छोड़ी है ओर आज वह करोड़पति है. इस लिए आपको भी हर हाल में ईमानदारी पर रहना चाहिए

5. Learning to always

हमारे देश के बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर श्री मान संदीप माहेश्वरी जी एक बात कहते हैं.

” Learning  पर फोकस करो earning अपने आप बड़ जाएगी”

जिस दिन आपने सीखना बंद कर दिया उस दिन से आप एक ज़िंदा लास है ओर कुछ नहीं. दुनिया में जितने भी महान ओर कामयाब व्यक्ति हुए हैं वो हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक बिल गेट्स आज भी दिन में दो से तीन घंटे किताबे पड़ते हैं.

अब आप ही सोच कर बताए है कि उनको क्या जरूरत है पड़ने चाहे तो उनकी आने वाली सो पीढ़ी भी बैठकर खाय तो भी पैसे खतम नहीं होते हैं.

ठीक उसी प्रकार आपको भी रोज नया सीखते रहना चाहिए जिस भी क्षेत्र में आप है उस क्षेत्र की रोज नई नई जानकारी लेते रहना चाहिए. में आपको आज एक कड़वी सच्चाई से वाकिब करवाना चाहता हूं. ” आप अपनी ओकत से ज्यादा कभी धन नहीं कमा सकते हैं”

सफलता के नियम हिंदी में

यदि आपको अपनी ओकात बड़ानी है, तो रोज सीखना पड़ेगा किताबे पड़नी पड़ेगी इंटरनेट पर आकर अच्छे अच्छे ब्लॉग पड़ने होंगे, तभी जाकर आप जीवन में सफलता हासिल कर पाओगे. आज भी आप अपनी ओकात के अनुसार ही ज़िन्दगी जी रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं. अगर आज भी यह लेख पड़ने के बाद खुद को परिवर्तन नहीं करते हैं तो आपको वही मिलता रहेगा जो आपको अभी मिल रहा है.

खुद को परिवर्तन किय बिना ज्यादा उम्मीद केसे कर सकते. अगर आप जीवन में सफलता के शिखर पर जाना चाहते हैं तो आज से ही इन दस नियमो का पालन करना शुरू कर दीजिए. और रोज इस ब्लॉग पर अा कर ऐसे ही success tips Motivational tips in Hindi  से रोज कुछ नया सीखना चाहिए.

” जितना आप ज्ञान बड़ाओगे उतना ही पाओगे”

6.attitude is everything

यानी कि आपका attitude की आपका साब कुछ है

आप खुद अपने अंदर केसा attitude बनाते हो। क्यो की आपका attitude ही आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाने का काम करता है

मान लीजिए आप ने कोई काम स्टार्ट किया है और आप उस कार्य में पहली बार ही फैल हो गए हैं उस वक्त आपके अंदर कोनसा attitude आता है फिर से खड़े होकर उस कार्य का या उस कार्य को छोड़ देने।

अगर आप फिर से उठ खड़े होते हैं तो आप का attitude पॉजिटिव है और आप जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकते हैं वहीं अगर आप उस कार्य को छोड़ देते हैं तो आप जीवन में कोई भी काम बडा नहीं कर सकते हैं।

इसी तरह यह आपका attitude ही है जो आपको फिर से खड़े होने में मदद करता है इस लिए आपको कामयाबी का राज आपके के attitude के अंदर है।

सफलता के नियम

क्या दुनिया में जितने भी लोग सफल ओर कामयाब है उन्हें शुरू शुरू में प्रॉब्लम नहीं आई होगी एक बार नहीं कहीं बार आई होगी लेकिन उन्होंने फिर से खड़े होकर इतिहास रचा है।

दुनिया में सबसे महान आविष्कारों में से एक महान एडिसन जो कि बल्ब का अविष्कार करने में 9999 बार फेल हुए हैं और यह उनका ऐटिट्यूड ही था जिसने हर बार फिर से उठ खड़े होने की ठानी है ओर दस हजार बार में बल्ब का अविष्कार किया है।

हमारे देश के बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर श्री मान dr. विवेक बिंद्रा जी कहते हैं कि आपके अंदर फिर से बाउंस बैक करने का एटिट्यूड होना चाहिए

आपके अंदर never give up का attitude होना चाहिए इस लिए आपके सफलता ओर असफलता का मुख्य कारण आपके एटिट्यूड पर ही निर्भर करता है।

आपका ऐटिट्यूड एक विजेता जैसा होना चाहिए

ओर आपका attitude के आधार पर ही आप जीवन में सफल हो पायेंगे

” गिरना फिर उठना, गिरना फिर उठना, ओर सफलता के शिखर पर पहुंचना ही तो असली सफलता है”

ऐसी कोई भी व्यक्ति नहीं है जो एक ही बार में सफल हो गया हो”

7. Believe in your self ( How to success in life hindi )

जीवन में सफल होने के लिए यह सबसे मुख्य ओर महत्वपूर्ण पॉइंट है

” जो व्यक्ति खुद पर विश्वास नहीं कर सकता दुनिया उस पर विश्वास नहीं कर सकती”

अपने आप पर ओर अपने कार्य पर विश्वास करना बहुत जरूरी है जब आप खुद ही अपने काम पर विश्वास नहीं करते हैं तो दुनिया कहां आपके काम पर विश्वास करेगी

जब आपको खुद को ही अपने ऊपर भरोसा नहीं है तो दुनिया आप पर कभी भी भरोसा नहीं कर सकती है

आत्म विश्वास सफलता का रहस्य है”

एक आपका खुद पर विश्वास ही है जो आपको के शिखर पर ले जाता है कभी भी अपने आप ओर अपने कार्य पर शक नही करना चाहिए अगर वह लीगल ओर सही है तो, में आपको आज बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर का उदहारण देना चाहूंगा जिसका नाम है नवाजुद्दीन सिद्दीकी वह खुद के आत्म विश्वास पर ही बॉलीवुड के अपनी पहेचान बना पाए।

यह उनका आत्म विश्वास ही था जिसने इतने कठिन परस्थितियों के समय में हार नहीं मानी और अपने विश्वास के साथ इतने बड़े मुकाम पर पहुंच पाए हैं

पहले तो अपना कार्य ओर फील्ड, या लक्ष्य सोच समझ कर डिसाइड करो लेकिन एक बार अपना लक्ष्य चून लिया है तो तब तक उससे पीछे मत हटो जब तक आप उसे पा नहीं लेते हैं।

जब आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करेंगे तो कहीं मुसीबतें सामने आएगी कहीं लोग आपसे कहेंगे यह तू नहीं कर सकता है, लेकिन आपको अपने आप पर ओर अपने कार्य पर विश्वास रखना है।

” हम अपने विश्वास के दम पर दुनिया का हर काम कर सकते हैं”

8. Focus on your strengths

यानी कि आपको अपनी ताकत पर ही पूरा फोकस करना चाहिए सबसे पहले तो आपको यह जानना जरूरी है कि आपकी क्या ताकत है आपका क्या पैशन है

जब आपने अपनी ताकत को यानी कि अपने पैशन को फाइंड कर दिया अपनी स्ट्रेंथ की समझ लिया है तो फिर आपको उसी पर पूरा फोकस करना ना की किसी दूसरे कार्य पर।

दुनिया में जितने भी लोग सफल ओर कामयाब हुए हैं सभी ने अपनी ताकत पर काम किया है

जिस चीज, फील्ड, सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है आप उसी पर पूरा फोकस कीजिए। ये मत सोचिए कि यह छोटा है दोस्तो कोई छोटा बड़ा कार्य नहीं होता है
इसका यह मतलब भी होता है कि सेल्फ अवरनेस यानी कि आपको खुद को पता करना है कि आप किस चीज में अच्छे हो।

मान लीजिए आप एक स्टूडेंट है और आप मैथ्स में अच्छे है और आप फोकस कर रहे हो साइंस पर तो यह आप अपनी वीकनेस पर फोकस करना है, आपको ऐसा नहीं करना है आपको मैथ्स पर ही अच्छा फोकस करना है, इससे आप मैथ्स में अच्छे से अच्छे कर पाओग और यही जीवन में है, बिजनेस में है, जॉब सभी जगह है आपको बड़ी कामयाबी के लिए अपनी स्ट्रेंथ पर ही फोकस करना है।

9. Focus on your goals ( how to success life hindi )

सफलता के 10 नियम में यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है

जब आपने अपनी ताकत को पहेचान लिया है और उस पर कार्य करना स्टार्ट कर दिया है तो अब आपको पूरा ध्यान केवल ओर केवल अपने लक्ष्य पर लगाना है।

आपकी अपने लक्ष्य पर इस प्रकार से ध्यान लगाना है जिस तरह से अर्जुन ने उस चिड़िया की आंख पर अपना निशाना साधा था

इससे यह साफ होता है कि आप को सिर्फ ओर सिर्फ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाना है

बाकी के कामों को आप या तो करना बंद कर दीजिए या फिर दूसरे को सौंप दीजिए है। आपको सिर्फ अपने लक्ष्य पर काम करना है

” आपको अपनी सारी ऊर्जा अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगा देनी चाहिए”

अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो आपको फोकस करने में थोड़ी परेशानी जरूर आएगी लेकिन आपको लगे रहना है दिन की शुरुआत अपने लक्ष्य तक ले जाने वाले काम से करना चाहिए।

10. Never give up

जब आपने अपना लक्ष्य तय कर लिया है तो आपको जब तक पीछे नहीं हटना है जब तक आप उसे हासिल नहीं कर लेते हैं अपने जीवन में पीछे मुड़ने की बात भी सोचना नहीं चाहिए।

में यहां आपको एक राजा की कहानी सुनाना चाहता हूं

एक राजा था जिसकी सेना की संख्या पांच हजार थी और वह जिस राजा के साथ युद्ध करने जा रहा था उसकी सैना की संख्या पचास हजार थी

जब पांच साल सेना वाला राजा युद्ध के लिए समुंद्री जहाज से अपने सभी सैनिकों को उस पार ले जा रहा था जब वह अपने दुश्मन के राज्य में पहुंच गए थे तो राजा ने आदेश दिया है कि सभी जहाजों को आग लगा दी जाय। तब सैनिक आश्चर्य चकित रहे गए की राजा आप क्या कहे रहे हो लेकिन आदेश राजा का था तो उनको सभी जहाजों में आग लगाने पड़ी।

तब राजा ने कहा कि अब आपके ओर हमारे पास एक ही ऑप्शन है कि हम युद्ध जीते नहीं तो मेरे

में आपको बताऊंगा चाहूंगा दोस्तो की वह पांच हजार सैनिक वाला राजा जीत गया है क्यो की उसके सैनिक ओर राजा के पास सिर्फ जितने के लिए कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।

तो आपको भी ऐसा ही attitude रखना चाहिए कि मुझे हर हाल में लक्ष्य तक पहुंचना चाहिए इसके अलावा जीवन में कोई दूसरा ऑप्शन होना ही नहीं चाहिए जीत आपको अवश्य मिलेगी और आप अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करोगे।

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको सफलता के 10 नियम|how to success life hindi के बारे में यह जानकारी जरुर अच्छी लगी होगी और आप इन सभी motivational tips in Hindi का पालन कर अपने ओर अपने परिवार के सभी सपनों को पूरा करेंगे।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और कमेंट जरूर करना साथ ही अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर करना जिसे आप जीवन में सफल देखना चाहते हैं

अगर आपको कोई सवाल है तो नीचे कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके सवाल का जवाब दे सकें

Wish you all the best in your life

पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *