How to become a good leader

How to become a good leader एक अच्छा लीडर कैसे बने

दोस्तो स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से our site में, आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं लीडरशिप लेसन के बारे में how to become a good leader एक अच्छा लीडर केसा होना चाहिए. अगर आप भी अपने जीवन में अच्छा लीडर बनना चाहते हो तो यह आर्टिकल पूरा पड़े इस आर्टिकल में हम 7 लीडरशिप लेसन जानने वाले हैं.

आज कल हर युवा के मन में यह सवाल उठता है कि यह लीडरशिप क्या होती हैं क्यो की आज हमारे भारत में ज्यादा तर युवा  सिर्फ नोकरी ना चार दिवारी से बाहर कर गुजरने की इच्छा है.

How to become a good leader एक अच्छा लीडर कैसे बने

आज  लोग सिर्फ नोकरी से संतुष्ट नहीं हैं सभी लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि एक अच्छा लीडर केसे बने तो आज इस आर्टिकल में यही जानने वाले हैं सबसे पहले हम जानते हैं लीडरशिप क्या होती हैं आज के हर युवा को लीडरशिप के बारे मैं अच्छे से पता होना चाहिए ताकि वह अपने एटिट्यूड से लोगो की ज़िंदगी में परिवर्तन कर सकें. How to become a good leader

# what is leadership

किसी बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिए लोगो के व्यवहार को बदलकर उनको साथ में लेकर चलने की कला को लीडरशिप कहते हैं अर्थात अपने एटिट्यूड, क्वालिटी, चरित्र से लोगो के व्यवहार में परिवर्तन करना.

एवं अपने स्पीच से लोगो की ज़िंदगी में परिवर्तन करना लीडरशिप कहलाती हैं एक अच्छा लीडर वही होता है जिसमें सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की क्षमता होती हैं. जैसे हमारे भारत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है वह ऐसे लीडर है जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती हैं.

लीडरशिप एक कला है
Leadership एक योग्यता है
लीडरशिप गुण है
यह एक प्रोसेस है
Leadership एक मार्गदर्शन है

एक जिम्मेदारी हैं 

How to become a good leader

एक अच्छा लीडर बनने के लिए इन सभी को सीखना पड़ता है। एक अच्छा लीडर अपने आप को और अपने ऑर्गनिशन, और देश को साथ लेकर चलने वाला होता है। वह अपने प्रभाव से लोगो की ज़िंदगी बदल सकता है। एक अच्छे लीडर में सीखने की क्षमता बहुत ज्यादा होती हैं। वह हमेशा अपने काम में नया नया रूप करता रहता हैं।

6 Habits of successful people 6 आदते जो आपको कामयाब बनाए| 

Success formula in life in hindi सफल लोगो की 7 आदतों| 

# 1. Powerful public speaker

एक अच्छा लीडर एक सफल वक्ता होता है एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपको सबसे पहले आपको good listener भी बनना पड़ेगा. एक सफल वक्ता ही अपने स्पीच से लोगो के जीवन में परिवर्तन लाता है एक अच्छे लीडर के पास कम्युनिकेशन स्किल, और पब्लिक स्पीकिंग होना जरूरी है .

जिसको सुनने के लिए लोगो की लाइन लगी हो ऐसा पब्लिक स्पीकर होना चाहिए जो अपनी आवाज से पूरी दुनिया को चैलेंज करने वाला हो जैसे श्री नरेन्द्र मोदी जी जिसको सुनने के लिए दुनिया के बड़े बड़े देश के नेता भी सुनने के लिए इंतजार करते हैं.

How to become a good leader

एक अच्छा लीडर अपनी आवाज से लोगो के दिल में जगह बना लेता है और अपनी आवाज से लोगो को इंस्पायर कर सकता है. वह अपनी आवाज से लोगो के जीवन में जोश भर सकता है जुनून पैदा कर सकता है ऐसा पब्लिक स्पीकर होना चाहिए एक अच्छे लीडर में यह सब क्वालिटी होती हैं.

# 2. Progressive and productive

एक अच्छा लीडर प्रॉडक्टिव तो होता ही है लेकिन साथ में प्रोग्रेसिव भी होता है वह कभी भी नहीं रुकने वाला होता है दिन रात मेहनत करने में लगा रहता है. वह अपने समाज अपने आप, अपने विभाग,और  अपने देश को प्रगति की ओर ले जाता हैं.

एक अच्छा लीडर ऊर्जावान होता है क्यो की वह लोगो को इंस्पायर करता है एक अच्छा लीडर पहले अपनी खुद की प्रोग्रेस करता है और फिर अपने ऑर्गानिशन की करता है और बाद में अपने देश की प्रोग्रेस करता है.

# 3. Fast decision

अच्छा लीडर अपने निर्णय लेने में देर नहीं करता है वह तुरंत निर्णय लेने की क्षमता रखता हूं सही समय या कठिन समय में वह सही निर्णय लेने की क्षमता रखता है.

जैसे श्री नरेन्द्र मोदी जी तुरंत निर्णय लेने वाले लीडर है वह कभी भी अपने निर्णय लेने में पल बरी भी देरी नहीं करते हैं इसी लिए लोग नरेंद्र मोदी जी का लोहा पूरी दुनिया मानती हैं. दोस्तों में यहाँ पर किसी भी पार्टी को सपोर्ट नहीं कर रहा हु बल्कि एक अच्छे लीडर की कला बता रहा हु.

# 4. Passion and enthusiasm

आज के समय में ज्यादातर लोग सफल नहीं हो पा रहे क्यो की वह अपने काम के प्रति उत्साह ही नहीं रखते हैं. लोगो को पता ही नही होता है पैशन के बारे मैं एक अच्छा लीडर अपने काम के प्रति समर्पित हो कर काम में लगा रहता है।वह अपने काम को 15 से 18 घंटे करता है.

इतिहास गवाह हैं इतिहास रचने वाले लोग 24 घंटे में से 18 घंटे अपने काम को करने में बिताते हैं”

जैसे श्री नरेन्द्र मोदी जी 18 घंटे काम करते हैं और लगभग बीस साल से कभी भी एक भी छुट्टी नहीं करी है दोस्तो आप यह मत सोचना कि में नरेंद्र मोदी का पक्ष ले रहा हूं लेकिन दुनिया में वही एक मात्र ऐसा लीडर जो 18 घंटे काम करते हैं.

# 5. Fitness ( how to become a good leader )

एक अच्छा लीडर अपने हैल्थ का ध्यान रखता है वह अपनी फिटनेस के लिए योगा,एक्सरसाइज , कई तरह की फिजिकली गतिविधियां करता है वह खाना भी उसी प्रकार का खाता है जिससे उनकी हैल्थ को कोई नुक्सान नहीं पहुंच. वह कभी आलस नहीं करता है.

 क्यों की दोस्तों एक अच्छे लीडर का अनुसरण पूरी जनता करती है जो उनको फॉलो करती है, इस लिए एक गुड लीडर सभी को मैंटेन कर के चलता है. आपने देखा है की ज्यादा तर अच्छे लीडर अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही ज्यादा सतर्क रहते है, वह अपने आपको हमेशा फ़ीट रखते है. 

6. Time punctual ( how to become a good leader )

एक अच्छा लीडर समय का पालन करने वाला होता है, वह अपने समय  का सही इतेमाल करता है, जीवन में time management करना बहुत ही जरुरी है, इसी के आधार पर  अच्छा लीडर बन सकते है.

दोस्तों चाहे केसा भी लीडर हो वह हमेशा अपने समय का  छोटा सा भाग भी नहीं गलत उपयोग  नहीं करता है, अर्थात वह हर काम टाइम मैनेजमेंट के अनुसार करता है, वह जीवन में टाइम का महत्व करता ह.

 जो समय का दुरूपयोग करता है वह लीडर तो क्या जीवन में कुछ  भी नहीं कर सकता है अगर आपको भी एक अच्छा लीडर बनाना है तो आज से अपने जीवन में टाइम मैनेजमेंट करना स्टार्ट कर दीजिए. और अपने आप को एक अच्छे लीडर के रूप में दुनिया के सामने पेश कीजिए.

7. visionary How to become a good leader

एक अच्छा लीडर हमेशा अपने जीवन में एक विज़न के साथ चलता है, और यही असली और अच्छे लीडर की पहचान है. एक लीडर अपने आप को और अपनी प्रजा या टीम के साथ आगे लेकर चलता है, और वो हमेशा अपने जीवन में बड़ा और लम्बा विज़न रखता है.

 लीडर वह  नहीं होता जो कुछ समय की सोचता है, बल्कि लीडर वह होता है जो सौ साल आने की योजना बनाकर चलता है और अपने आप को और अपनी टीम को उसी के अनुसार लेकर चलता है. अगर आपको भी एक अच्छा लीडर बनना है तो एक लम्बे विज़न रखना होगा.

Conclusion

 उम्मीद करते है आपको यह how to become a good leader
लेख पसंद आया होगा और आप भी जीवन में एक अच्छा लीडर बनने के लिए इन सभी  बातो को फॉलो करेंगे और एक अच्छा लीडर बन कर लोगो को inspire और मोटीवेट करोगे. पोस्ट अच्छी लगी है तो लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *